ASANSOL

Asansol : अकीदत के साथ मनी बकरीद, मुबारकबाद देने पहुंचे मंत्री

बंगाल मिरर, आसनसोल   : ( Asansol News Today ) शिल्पांचल में मुस्लिम समुदाय का त्योहार ईद उल अजहा ( बकरीद ) आज मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ उमड़ी। नमाज के बाद कुर्बानी की गई। आसनसोल ईदगाह में नमाज  के मौके पर  राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक  मौजूद रहे और उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। रेलपार, बर्नपुर,  कुल्टी, बराकर, डिसरगढ़, रानीगंज, जामुड़िया सभी जगह बकरीद को लेकर उत्साह देखने को मिला। 

इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी वह ईद के मुबारक मौके पर यहां मौजूद है उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि वह ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि सभी के लिए ईद का यह त्यौहार खुशियां लेकर आए और सभी स्वस्थ रहें समृद्ध रहें उन्होंने कहा कि आसनसोल भाईचारे का शहर है और जिस तरह से हर त्यौहार को एक साथ मिलजुल कर मनाया जाता है यह भी ठीक उसी प्रकार से मनाया जा रहा है ।

उन्होंने ईदगाह कमेटी के लोगों मुतवलियों सहित तमाम शहरवासी को ईद की मुबारकबाद दे वहीं आसनसोल ईदगाह वक्फ एस्टेट के सचिव अब्दुल जलील ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दे और इस बात पर खुशी जाहिर की कि हर साल की तरह इस साल भी मंत्री मलय घटक उनके बीच आए हैं और सब को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक के रूप में एक ऐसा शख्स उन्हें मिला है जो उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहता है उन्होंने इसके लिए मंत्री मलय घटक को धन्यवाद दिया

Leave a Reply