ASANSOL

Asansol : हूल दिवस पर रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में आदिवासी समुदाय द्वारा शुक्रवार को हूल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आसनसोल की कालीपहाड़ी मोड़ स्थित सिदो-कान्हु बस स्टैंड में सिदो-कान्हु आदिवासी समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, मानस दास, दिव्येंदु भगत आदि ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। रक्तदान आंदोलन के पुरोधा प्रबीर धर ने कहा कि रक्त की कोई जाति या धर्म नहीं होता है। रक्तदान के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है। क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर किस व्यक्ति का रक्त किसे लगेगा यह कोई बता नहीं सकता है।

इस अवसर पर पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार, मीना हांसदा, तरुण चक्रवर्ती, टीएमसी नेता मनोज हाजरा, समिति के सचिव अजीत कोड़ा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। शाम में यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं शाम में आसनसोल नगरनिगम से हूल दिवस पर जुलूस का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply