ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP : 183 अधिकारियों को प्रमोशन, 6 GM बने

10 DGM, 72 AGM, 70 सीनियर मैनेजर, 6 मैनेजर तथा 19 डिप्टी मैनेजर

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL ISP Latest News ) बर्नपुर स्थित स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों की पदोन्नति की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई।  सेल की विभिन्न विभागों के 183 अधिकारियों को निर्धारित समय पर पदोन्नति मिलने से अधिकारी वर्ग में खुशी का माहौल है। आइएसपी के पांच डीजीएम की पदोन्नति कर जीएम बनाया गया है। जिसमें डीजीएम (विजिलेंस) अजय कुमार भास्कर को जीएम (विजिलेंस), डीजीएम (सिंटर प्लांट- मैकेनिकल) गणपथी मोहन को जीएम (सिंटर प्लांट- मैकेनिकल), डीजीएम (ट्रैफिक) लयशम तुलसीराम दूधे को जीएम (ट्रैफिक), डीजीएम (आरएमएचपी) सत्यनारायण गुरैन को जीएम (आरएमएचपी), डीजीएम (एडमिनिस्ट्रेशन एंड को- ऑर्डिनेशन) अजीत कुमार सिंह को जीएम के पद पर पदोन्नति कर दुर्गापुर स्टील प्लांट तथा डिप्टी चीफ मेडिकल आफिसर डा. किशोरी महतो को एडिशनल चीएफ मेडिकल आफिसर (मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज) के पद पर पदोन्नति दी गई है। 

वहीं ग्रेड ई- 1 से ई 2 में असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर बनने वालों में 19 अधिकारी, ई- 2 से ई- 3 डिप्टी मैनेजर से मैनेजर बनने वालों में छह अधिकारी, ग्रेड ई- 3 से ई- 4 में मैनेजर से सीनियर मैनेजर में पदोन्नति पाने वालों में 70 अधिकारी, ग्रेड ई- 4 से ई- 5 सीनियर मैनेजर से अस्सिटेंट जनरल मैनेजर में पदोन्नति पाने वालों में 82 अधिकारी तथा ग्रेड ई- 5 से ई- 6 असिस्टेंट जनरल मैनेजर से डिप्टी जनरल मैनेजर पाने वालों में छह अधिकारी शामिल हैं।

Leave a Reply