ASANSOL

Doctor’s Day धरती के भगवान को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल जिला अस्पताल में डॉक्टर्स डे मनाया गया इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी पार्षद उत्पल राय आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ निखिल चंद्र दास सहित अस्पताल के तमाम चिकित्सक और कर्मचारी गण उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण के साथ हुई इसके उपरांत यहां पर एक नाटक का मंचन हुआ जिसमें समाज में चिकित्सकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया इसके उपरांत अस्पताल के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि आज डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि है हमेशा जिला अस्पताल में इस दिन को मनाया जाता है आज भी इस दिन को मनाया गया । उन्होंने कहा कि आज बड़े पैमाने पर इस दिन को मनाया गया और वृक्षारोपण के साथ-साथ नाटक का मंचन किया गया उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी चिकित्सकों के लिए यह शपथ लेने का दिन है कि अपनी तकलीफों को भुलाकर बीमार लोगों की सेवा करेंगे

उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल चल रहा था तब जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जिस तरह से लोगों की सेवा की थी वह एक इतिहास है जब सरकारी अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे थे तब आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की उन्होंने कहा कि एक ऐसा समय भी था जब उनको खाने की फुर्सत नहीं थी कुछ मीडिया कर्मी उनके लिए खाना लाया करते थे और उनको कहते थे कि वह उनके सामने खा लें । उन्होंने कहा कि उस समय सुपरिटेंडेंट के रूप में उनको कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े थे जो सबको पसंद नहीं आए लेकिन सबके हित के लिए वह फैसले लेने जरूरी थे । उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा और उनको स्वस्थ रखना है चिकित्सकों का प्रधान उद्देश्य है और इस चीज को और बेहतर ढंग से करने के लिए शपथ लेने का ही आज दिन है । उनका कहना था कि चिकित्सक किसी भी मरीज को मारना नहीं चाहते लेकिन कभी-कभी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो जाती हैं और लोग चिकित्सकों पर हमले करने शुरू कर देते हैं उन्होंने लोगों से चिकित्सकों की मजबूरी को समझने की प्रार्थना की

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में    लायंस क्लब आसनसोल यूथ के तरफ से   डॉ बिंधान चंद्र रॉय को श्रद्धाजंलि दी गई उसके बाद
प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर  डॉ. नबारुन गुहा ठाकुरता और डॉ. जॉयशंकर साहा  ( गाइनोकॉलिस्ट और प्रसूति विशेषज्ञ )  को सम्मानित किया गया। उन्हें उत्तरीय और मेमेंटो और सर्टिफिकेट देकर  लायंस क्लब आसनसोल यूथ के समन्वयक एम आई अख्तर
, लायंस आशीष कुमार क्लब प्रशासक लायंस बी हबीब क्लब अध्यक्ष लायं, बरुण गोस्वामी
लायंस गोविंद लायंस अनिर्बन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply