ASANSOL

Sawan Mela : Asansol – Patna Special Train, जसीडीह – सुल्तानगंज पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

बंगाल मिरर, आसनसोल : Sawan Mela : Asansol – Patna Special Train, जसीडीह – सुल्तानगंज पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव। पवित्र श्रावण माह ( सावन ) की शुरूआत मंगलवार से होने जा रही है। वहीं 12 ज्योतिर्लिंगों में एक देवघर स्थित वैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। रेलवे की ओर से भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं । जसीडीह, बैद्यनाथधाम एवं देवघर में दिनांक 04.07.2023 से 31.08.2023 तक श्रावणी मेला-2023 के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए ट्रेनों के परिचालन के लिए विशेष  व्यवस्थाएं की गई हैं।

आसनसोल एवं पटना के बीच स्पेशल ट्रेन 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी द्वि-साप्ताहिक मेला स्पेशल चलेगी। स्पेशल ट्रेन मार्ग में चित्तरंजन, मधुपुर, झाझा, जमुई, लक्खीसराय, मनकठा, बड़हिया, हथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब एवं राजेन्द्र नगर स्टेशनों पर भी रुकेगी। यात्रा के दिन / तारीख: ट्रेन नं. 03511 आसनसोल से प्रत्येक बुधवार एवं सोमवार दिनांक 03/07 05/07, 10/07 12/07 17/07, 19/07, 24/07, 26/07, 31.07.2023, 02/08, 07/08, 09/08, 14/08, 16/08, 21/08, 23/08, 28/08 एवं 30.08.2023 = 18 ट्रिप एवं ट्रेन नं.. 03512 पटना से प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं मंगलवार, दिनांक 04/07 06/07 11/07 13/07, 18/07, 20/07, 25/07, 27.07 2023, 01/08, 03/08, 08/08, 10/08 15/08, 17/08, 22/08, 24/08, 29/08 एवं 31.082023 = 18 ट्रिप । संयोजन : द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान 04, द्वितीय श्रेणी (जीएस) – 08 एवं जीएसएलआरडी -02 = 14 कोच श्रेणी: मेल/एक्सप्रेस। 03511 आसनसोल- पटना स्पेशल आसनसोल से शाम 16 : 50 बजे रवाना होगी और रात 23 :55 में पटना पहुंडेगी। वहीं 03512 पटना- आसनसोल स्पेशल पटना से रात 01 : 15 बजे खुलेगी और  सुबह 8 : 30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

जसीडीह एवं वैद्यनाथधाम के बीच एमईएमयू स्पेशल ट्रेन (प्रतिदिन) 03 जोड़ीएमईएमयू स्पेशल ट्रेनें यानी 03501/03502, 03503/03504 एवं 03505/|03506 जसीडीह-वैद्यनाम-जसीडीह एमईएमयू स्पेशल ( प्रतिदिन)  चलाई जाएंगीजसीडीह में ट्रेन के ठहरने के समय में विस्तार 12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359 / 12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह में 05 मिनट से कम समय के लिए ठहरने वाले सभी मेल/एक्सप्रेस / पैसेंजर ट्रेनों के ठहरने की अवधि मेला अवधि के दौरान 05 मिनट तक बढ़ाई जा सकती है।

. मेला अवधि के दौरान नीचे उल्लेखित ट्रेनें मनोनित दिवस को सुल्तानगंज स्टेशन पर 02 मिनट के लिए निम्नानुसार ठहराई जाएंगी: (1) 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आगमन 08.25 बजे प्रस्थान 08.27 बजे। (2) 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आगमन 14.15 बजे प्रस्थान 14.17 बजे (3) 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आगमन 13.43 बजे, प्रस्थान 13.45 बजे (4) 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आगमन 14.08 बजे प्रस्थान 14.10 बजे (5) 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आगमन 13.16 बजे प्रस्थान 13.18 बजे (6) 13430 आनंद विहार- मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आगमन 18.11 बजे प्रस्थान 18.13 बजे । (7) 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आगमन 17.53 बजे प्रस्थान 17.55 बजे। (8) 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आगमन 00.18 बजे प्रस्थान 00.20 बजे (9) 15625 देवघर अगरतला एक्सप्रेस: आगमन 23.03 बजे प्रस्थान 23.05 बजे (10) 15626 अगरतला- देवघर एक्सप्रेस आगमन 01.56 बजे प्रस्थान 01.58 बजे ।

सुल्तानगंज में ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

: 03480 किऊल-जमालपुर डीईएमयू पैसेंजर मेला अवधि के दौरान नीचे उल्लेखित समय- सूची के अनुसार सुल्तानगंज तक विस्तारित यात्रा करेगी किऊल प्रस्थान 22.30 बजे, जमालपुर आगमन 23.43 बजे प्रस्थान 23.45 बजे, सुल्तानगंजः आगमन 00.45 बजे वि.द्र.: किऊल एवं जमालपुर के बीच समय-सूची अपरिवर्तित रहेगी। उक्त ट्रेनें जमालपुर एवं सुल्तानगंज के बीच मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी। किऊल-जमालपुर डीईएमयू पैसेंजर का सुल्तानगंज तक विस्तार किया गया है।

Leave a Reply