ASANSOL

Asansol Style Bazar बंद होगा ? INTTUC का विरोध

बंदी का विरोध कर रहे कर्मियों के समर्थन में पहुंचे राजू अहलूवालिया

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In hindi ) आनसोल में स्टाइल बाजार अपना कारोबार समेटकर स्टोर बंद करने की तैयारी में है। आज जब कंपनी के अधिकारी यहां सामान समेटने के लिए पहुंचे तो यहां कार्यरत कर्मी भड़क गये। उनलोगों ने एक साल का वेतन मांगा उसके बाद ही स्टोर को बंद करने देने की बात कही। वहीं स्टोर बंद करने का कारण जानना चाहा। शाम में आईएनटीटीयूसी ब्लाक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया कर्मियों के समर्थन में पहुंचे और स्टोर बंद करने का विरोध करते हुए कंपनी के अधिकारियों से कारण जानना चाहा।

कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जब उन्होंने देखा कि कोलकाता से आए कंपनी के अधिकारी कंपनी के स्टोर को बंद कर के सामानों की पैकिंग करवा रहे हैं तो उन्होंने इसका विरोध किया और इन अधिकारियों को उनका काम करने से रोक दिया इन कर्मचारियों का कहना है कि वह यहां पर बीते 6 वर्षों से काम कर रहे हैं जब से यह भवन बनकर तैयार हो रहा था तब से वह इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं अब अचानक कंपनी कह रही है कि वह नुकसान में चल रही है तो स्टोर को बंद कर दिया जाएगा और कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन दे दिया जाएगा यह यहां के कर्मचारी नहीं मान सकते इन कर्मचारियों का कहना है कि उनको एक साल का वेतन देना होगा तब जाकर वह इस स्टोर को बंद होने देंगे

इन कर्मचारियों का साफ कहना है कि अगर इनकी मांग नहीं मानी गई तो इस कंपनी को बंद नहीं होने देंगे और जैसे यह स्टोर पहले चल रहा था वैसे ही स्टोर को चलाना होगा इनका कहना है कि अगर कंपनी के कहे अनुसार कंपनी नुकसान में चल रही है तो हर हफ्ते एक या दो स्टोर कैसे खोले जा रहे हैं उन्होंने कहा कि 6 साल पहले जब स्टोर को खोला गया था तो यह कंपनी का 26वां स्टोर था आज कंपनी ने 130 से ज्यादा स्टोर खोल लिए हैं जो कंपनी नुकसान में चल रही है वह कंपनी 6 साल में इतने ज्यादा स्टोर कैसे खोल सकती है वहीं कोलकाता से अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि वह भी कंपनी में काम करते हैं वह कंपनी के मालिक नहीं है कंपनी के आदेश के अनुसार वहां पर स्टोर को बंद करवाने आए थे लेकिन उनको काम करने नहीं दिया गया तो वह बैठे हुए हैं वह कंपनी के फैसले के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते इस पर जो भी कहना है वह कंपनी के मालिक ही कह सकते हैं

शाम में पहुंचे आईएनटीटीयूसी ब्लाक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया ने बंगाल मिरर से कहा कि कंपनी के अधिकारियों से स्टोर बंद करने का कारण पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाये। इस तरह से दर्जनों कर्मियों की रोजीरोटी छीनने नहीं दिया जायेगा। स्टोर को बंद करने से पहले इसकी सटीक जानकारी देनी होगी और कर्मियों को उनका अधिकार देना होगा।

Leave a Reply