RANIGANJ-JAMURIA

AMC : टीएमसी के पूर्व पार्षद का निधन

बंगाल मिरर, रानीगंज : AMC : टीएमसी के पूर्व पार्षद का निधन। आसनसोल नगरनिगम के पूर्व टीएमसी पार्षद एवं रानीगंज अंचल के वरिष्ठ टीएमसी नेता कंचन तिवारी का आज शाम निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। उनके निधन पर राज्य के कानून मंत्री  मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी,  प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, टीएमसी जिलाध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, ब्लाक अध्यक्ष रूपेश यादव, शिक्षक नेता अशोक रूद्र, मुकेश झा, मनोज यादव, युवा नेता सौमित्र बनर्जी, बबीता दास, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, उद्योगपति विजय शर्मा, fosbecci के अध्यक्ष  आरपी खेतान, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी आदि ने शोक जताया।

file photo source social media

कंचन तिवारी छात्र राजनीति के समय से ही रानीगंज में वाम विरोधी राजनीति में सक्रिय थे। वह 2015 से 2020 से रानीगंज के वार्ड संख्या 36 के पार्षद रहे। 2021 में हुए निगम चुनाव में वह हार गये थे। वह  लंबे समय से सक्रिय राजनीति में थे।

Leave a Reply