ASANSOL

FOSBECCI द्वारा युवा उद्यमियों को किया जायेगा प्रोत्साहित, सीपी से मिला शिष्टमंडल

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ( फास्बेक्की ) द्वारा शीघ्र ही युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संदर्भ में फास्बेक्की के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर एन सुधीर कुमार से  मुलाकात की और उनको इन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस प्रतिनिधिमंडल में फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, अध्यक्ष आरपी खेतान विनोद गुप्ता स्वपन चौधरी निखिलेश उपाध्याय शामिल थे

महासचिव सचिन राय एवं अध्यक्ष आरपी खेतान ने बताया कि शिल्पांचल में युवा उद्यमियों को  प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जायेगा। पुलिस आयुक्त ने भी उनके इस सोच की सराहना की और कहा कि वह पूरी तरह से इस प्रयास को सार्थक बनाने में उनके साथ हैं संगठन के पदाधिकारियों ने उनको इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया इसके साथ ही एक और कार्यक्रम के बारे में भी पुलिस आयुक्त को बताया गया हर साल संगठन की तरफ से बंग रत्न, साउथ बंगाल रत्न  सम्मान भी दिया जायेगा। इस साल भी इस कार्यक्रम को किया जाएगा । सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भी पुलिस आयुक्त को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया

Leave a Reply