ASANSOL

घासीराम स्मृति सम्मान डा. विजय नारायण और प्रबीर धर को

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आस्था के संस्थापक घासीराम अग्रवाल की 11वीं पुण्यतिथि पर  बुधवार की शाम मुर्गासाल स्थित आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सभागार में घासीराम स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिल्पांचल के बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों एवं साहित्यकारों की उपस्थिति में साहित्य सेवा के लिए बीसी कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. विजय नारायण को ‘एकादश घासी राम अग्रवाल स्मृति सम्मान’ एवं समाज सेवा में सक्रियता के लिए रक्तदान आन्दोलन के प्रणेता प्रबीर घर को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शांतिनिकेतन से डा. मंजूरानी सिंह अपने काथ गायक पति के साथ, उपस्थित हुई। जमशेदपुर से डा मीनाक्षी कर्ण, अण्डालदरोगा नाथ गोस्वामी, चन्दन भारद्वाज, उपस्थित थे। आसनसोल गर्ल्स कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव एवं मंजू रानी सिंह ने कार्यक्रम को लेकर आधारभूत वक्तव्य पेश कर इस कार्यक्रम को पितृश्रद्धा का मंगल आयोजन बताया ।

कार्यक्रम में आसनसोल शिल्पांचल के लोकप्रिय कथाकार महावीर राजी, गोविन्द प्रिय, अवधेश कुमार अवधेश, आनंद कुमार आनंद, पंदनबाांके बिहारी, वैद्यनाथ वर्णवाल, शीला बर्णवाल, दीपा श्रीवास्तव, कंचन सिंह, सिल्विया डिक्रूज, सीताराम दारुका, सत्यनारायण दारुका, ओम बागड़िया, सीताराम बागड़िया, विनोद केडिया, अनिल जालान, प्रेम गोयल, जगदीश शर्मा, विनय शर्मा, अजय निंगानिया, विनय सिंहल ,अरुण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, आयूष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल आस्था के सदस्य गण, आस्था के अध्यक्ष श्नरेश अग्रवाल, संयोजक नवीन चंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन कोलकाता से आई कविता शर्मा के किया

Leave a Reply