ASANSOL

Moloy Ghatak कमजोर हो कभी नहीं चाहेंगे : JItendra Tiwari

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा जितेन्द्र तिवारी सालानपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए आये। उन्होंने चुनाव के प्रचार के दौरान  विस्फोटक बयान दिया।  उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी जो बार – बार आसनसोल आ रहे हैं उसका एक ही मकसद है कि वह मलय घटक को कमज़ोर करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में यही रिवाज है कि वह कभी भी कोलकाता  के मुकाबले आसनसोल को मजबूत स्थिति में नहीं देखना चाहते हैं जब वह टीएमसी में थे तब उनके साथ भी यह बर्ताव किया गया और अब मलय घटक के साथ भी यही बर्ताव किया जा रहा है

जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह आसनसोल वासी के रूप में कभी नहीं चाहेंगे कि मलय घटक कमजोर हो लेकिन सच्चाई यही है कि अभिषेक बनर्जी सालनपुर आते हैं इस जिले के बड़े-बड़े सभी नेता वहां मौजूद रहते हैं लेकिन मलय घटक वहां नहीं रहते उनको कहीं और भेज दिया जाता है वहीं कांग्रेस नेता कौस्तव बागची के इन आरोपों का भी जितेंद्र तिवारी ने जवाब दिया जिसमें कौस्तव ने कहा था कि अभिषेक बनर्जी ने ही ईडी के सामने मलय घटक का नाम लिया था इस पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह जब नगर निगम चुनाव में खड़े हुए थे तो उनके परिवार वालों के वोट के अलावा उन को 24 वोट मिले थे जिस नेता को नगर निगम चुनाव में 24 वोट मिलते हैं उनकी बातों को ज्यादा गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में सीपीएम और कांग्रेस टीएमसी का विरोध करती है लेकिन पटना में एक साथ बैठकर फिश फ्राई खाकर बैठक करती है।

Leave a Reply