एयरपोर्ट अग्निकांड जांच को लेकर फिरोज खान को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोलकाता के दमदम स्थित नेजाती सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के एक हिस्से में लगे आग की जांच कोलेकर एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा था। जिसके बाद उन्हें इससे संबंधित पत्र भेजकर जानकारी दी गई। फिरोज खान एफके ने बताया कि जैसा का सभी लोगो को मालूम है कि 14 जून को रात 9:12 बजे कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेक-इन एरिया में अचानक से आग लगी और पूरा एरिया काला धुआ से भर गया मगर कोई बड़ा हादसा या पैसेंजर का नुकसान नहीं हुआ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220814-WA0000-389x500.jpg)
फ़िरोज़ खान एफके ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर पूरा घटना की जांच की मांग की थी, आग लगने का खास कारण था, इस का पूछताछ हो जिसे भविष्य में इस तरह का हादसा से बचाया जाए और ऐसा हादसा देश के लिए कोई भी हवाई अड्डा हो में नहीं हूो। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार में फिरोज खान एफके की शिकायत पंजीकृत है जिसका नंबर MOCAV/E/2023/0002324 दिनांक 15/06/2023 है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस बारे में जांच कर रही है और कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, परिचालन कार्यालय भवन से महाप्रबंधक संचालन श्री एच. पुल्ला ने फिरोज खान एफके को उत्तर दिया के इस बारे में जांच हो गई और संबंधित प्राधिकारी को रिपोर्ट भेज दी। गया है. साथ ही साथ भविष्य में इस तरह का घटना से बचने के लिए सभी एयरलाइंस को जागरूक किया गया है और अपने आस-पास के क्षेत्र को पूरा साफ रखने के लिए मशविरा दिया गया है।
साथ ही साथ ये आश्वासन दिया गया है कि एयरपोर्ट अधिकारी हमेशा अच्छा सेवा देंगे।
फिरोज खान एफके ने को सिविल एविएशन मंत्रालय और कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी का शुक्रिया अदा किया के उनको ने इस का पूछताछ किया और सकारात्मक जवाब दिया, साथ ही साथ भविष्य में ऐसा घंटा नहीं हो हमारे लिए जरूरी कदम उठाये और हमेशा अच्छी सेवाएं देने का आश्वासन भी दिया।
फ़िरोज़ खान एफके ने बताया कि हमेशा देश और देश की जनता का हित में सवाल उठते रहते हैं, बहुत सारा पूछताछ की मांग करते रहते हैं और आगे भी करेंगे।