ASANSOL

Railpar नई जगह पर बनेगा पानी टंकी, दूर होगी समस्या

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक के नेतृत्व में आज रेलपार के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर तथा एस एम मुस्तफा, नगर निगम के दो अभियंता अचिंत्य बारुई मौजूद थे। इस दौरान निर्माणाधीन जल परियोजना के लिए नया स्थल तलाशा गया।

बताया जाता है कि जब जितेंद्र तिवारी के मेयर थे उस समय रेलपार के नेशनल मैरिज हॉल के नजदीक एक पानी टंकी बनाया जा रहा था इस कार्य को 20% से भी ज्यादा पूरा कर लिया गया था इस पानी टंकी के बनने से आसनसोल के रेलपार के विभिन्न वार्ड के नागरिकों की पानी की समस्या दूर हो जाती।  लेकिन कुछ कारणों से वह काम रुक गया जिस वजह से लोगों की पानी की किल्लत दूर नहीं हो सकी हालांकि उस पानी टंकी के निर्माण के लिए जो राशि आवंटित की गई थी वह अभी भी नगर निगम के पास मौजूद है इसे लेकर कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने कई बार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से अनुरोध किया था कि उस पानी टंकी का कहीं और निर्माण किया जाए ताकि लोगों की पानी की समस्या दूर हो सके।

 मेयर विधान उपाध्याय ने उपमेयर वसीम उल हक को वैकल्पिक जगह तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी आज गुलाम सरवर एस एम मुस्तफा नगर निगम के इंजीनियरों को लेकर  विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया आखिरकार ओके रोड के सुगम पार्क के बी जोन के निकट गेट के सामने की जगह को चिन्हित किया गया जहां पर इस पानी टंकी का निर्माण संभव है माना जा रहा है कि जगह चिन्हित हो जाने के बाद बहुत जल्द यहां पर पानी टंकी के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा ।

कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने कहा कि वह मेयर विधान उपाध्याय के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लिया और उनके अनुरोध करने पर डिप्टी मेयर वसीम उल हक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी और आज निरीक्षण किया गया जहां इस जगह को चिन्हित किया गया उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मेयर ने उनकी समस्या को समझते हुए फौरन कार्रवाई की और जगह चिन्हित करने के लिए निरीक्षण का आदेश दिया ठीक उसी तरह अब जबकि जगह चिन्हित हो चुकी है बहुत जल्द यहां पर पानी टंकी का निर्माण भी हो जाएगा और लोगों की पानी की समस्या दूर होगी

Leave a Reply