युवा टीएमसी नेता की पिटाई, तनाव
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में हों रही थीं तभी युवा टीएमसी सौमित्र बानर्जी पर मतगणना केन्द्र में मतदानकर्मियों और विपक्षी दल के समर्थकों की पिटाई करने का आरोप लगा। इससे वहां तनाव फैल गया। वहां मौजूद केन्द्रीय सुरक्षा बलों ने सौमित्र की पिटाई कर दी। जिससे मामला और गंभीर हो गया। आरोप है की पिटाई से सौमित्र घायल हो गया।













वहीं आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर सह आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय बलों ने युवा नेता को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया। वही दुसरी तरफ़ बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाए की तृणमूल के गुंडे मतदान के बाद काउंटिंग में झमेला कर पोलिग ऑफिसर के साथ मारपीट की। केन्द्रीय बल के जवान ने TMC के गुंडे को सही सबक सिखाया।





