BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Panchayat Result : एक सीट पर पेंच, 1019 के परिणाम घोषित,  टीएमसी 940, सीपीएम  50 तथा बीजेपी 25

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) Panchayat Result : जिले के 1020 ग्रािम पंचायच सीटों में से  1019 के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। इसमें टीएमसी 940, सीपीएम  50 तथा बीजेपी 25 तथा चार निर्दल जीते हैं। हालांकि रानीगंज की एक सीट पर पेंच फंसा हुआ है।   पश्चिम बर्द्धमान जिले के लगभग सभी पंचायतों पर टीएमसी का कब्जा होता दिख रहा है। एक – दो सीटों पर कमल खिला है, तो कहीं – कहीं वाममोर्चा ने ताकत दिखाई है। जिले  के 1020 पंचायतों में से 699 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। टीएमसी ने 643, सीपीएम ने 37 तथा बीजेपी ने 15सीटें तथा चार निर्दलीय जीते हैं। समाचार लिखे जाने तक बाकी सीटों का परिणाम जारी नहीं किया गया था। वहीं समिति की गणना जारी थी इसके बाद जिप की गणना होगी। वहीं जीत के बाद जगह-जगह जश्न का दौर चल रहा है। आसनसोल में एक ओर राजू  अहलूवालिया के नेतृत्व मे ंजुलूस निकला गया तो दूसरी ओर अभिजीत घटक और गुरुदास चटर्जी के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। 


पंचायत चुनाव के लिए आज मतगणना का दौर था आशा के मुताबिक सालनपुर बाराबनी इलाकों में भी तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है इस जीत से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी गई उन्होंने जश्न मनाया एक दूसरे को हरे रंग की अबीर से रंग दिया इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए बाराबनी के विधायक तथा आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी के नेतृत्व में विकास कार्य हुए हैं जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं उससे तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें

 उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस हमेशा आम जनता के साथ रही है उनके सुख दुख में भागीदार रही है यही वजह है कि टीएमसी पर लोगों का भरोसा पहले भी था और अब और ज्यादा मजबूत हुआ है उन्होंने कहा कि जिस तरह से अभिषेक बनर्जी द्वारा नव ज्वार अभियान चलाया गया उससे समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोया जा सका और इसी का परिणाम है कि आज पूरे बंगाल के साथ-साथ यहां भी तृणमूल कांग्रेस को इतनी भारी जीत हासिल हुई है उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं या कार्यकर्ताओं से कोई गलती होती है तो जनता उन्हें माफ करें लेकिन वह हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और इस जीत के लिए उन्होंने बाराबनी और सालनपुर के लोगों को धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *