ASANSOL-BURNPUR

SAIL के 20 CGM बने ED, ISP के 4

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Steel Authority of India Limited )SAIL के 20 CGM बने ED। इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (ISP) के चार सीजीएम को प्रमोशन मिला है। सीजीएम (ट्रैफिक एंड आरएम) अभिक डे को ईडी ( एमएम ) आइएसपी, सीजीएम इंचार्ज स्टील के. रामाकृष्ण को ईडी ( सीएफपी) चंद्रपुर, सीजीएम इंचार्ज (पीएंडए) पवन कुमार को ईडी (पीएंडए) भिलाई स्टील प्लांट का बनाया गया है। आइएसपी के सीजीएम इंचार्ज (प्रोजेक्ट )सुरजित मिश्र को ईडी (प्रोजेक्ट) बनाया गया है। बीएसएल (BSL) के एसएमएस-2 के सीजीएम एमआर गुप्ता अब इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के ईडी (ऑपरेशन )होंगे।

देखे सूची

Leave a Reply