National

Vande Bharat Express में लगी आग

बंगाल मिरर विशेष संवाददाता:Vande Bharat Express में लगी आग। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई यह घटना मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन के पास हुई है बताया जाता है कि फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है। इस घटना से रेलवे के सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगा है। वंदे भारत ट्रेन को लेकर सरकार पूरे देश भर में एक माहौल बना रही है वही उस ट्रेन में इस जैसे हादसा रेलवे की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर रहा है।

बताया जाता है कि रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। घटना बीना स्टेशन से पहले हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक आग बैटरी से लगी। भोपाल – हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। कोच में करीब 36 यात्री सवार थे। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम मौके पर है

Leave a Reply