ASANSOL

DRM ASANSOL चेतना नंद सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया

बंगाल मिरर, आसनसोल, 18 जुलाई 2023: ( DRM ASANSOL )श्री चेतना नंद सिंह ने आज (18.07.2023) मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), पूर्व रेलवे, आसनसोल का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री सिंह भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसईई) 1993 बैच के अधिकारी हैं। मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ग्रीनफील्ड लोकोमोटिव प्रोजेक्ट, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के रूप में कार्यरत थे।

DRM ASANSOL

उन्होंने भारतीय रेलवे में मुख्य बिजली इंजीनियर (रोलिंग स्टॉक)/ मेट्रो रेलवे, महाप्रबंधक/मेट्रो रेलवे/कोलकाता के सचिव जैसे कई पदों पर अपनी सेवाएं दी है। उन्हें पहले भी आसनसोल मंडल में काम करने का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 1999 में आसनसोल मंडल में मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस/आसनसोल के रूप में भी कार्य किया है

गौरतलब है कि देशभर में 35 डीआरएम का तबादला किया गया था। इसमें DRM ASANSOL चेतना नंद सिंह बनाये गये। वह पूर्व मध्य रेलवे से आये हैं। इसके पहले परमानंद शर्मा आसनसोल के डीआरएम थे। वहीं आद्रा का डीआरएम सुमित नरूला को नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *