ASANSOL

Asansol : 12 घंटे बाद भी चल रहा राहत कार्य, संसाधनों पर सवाल

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत भांगा पाचील में जीटी रोड स्थित स्पेंसर्स के वैल्यू मार्केट स्टोर में रविवार सुबह लगी आग पर 12 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। समाचार लिखे जाने तक आसनसोल और दुर्गापुर दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई थी। आग से करोड़ों के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। अग्निकांड में फंसे सुरक्षागार्ड को निकालकर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

घटनास्थल पर उपमेयर अभिजीत घटक और उपमेयर वसीम उल हक भी पहुंचे थे।  स्टोर के पहली मंजिल में आग लगी थी। जो धीरे-धीरे पूरे फ्लोर में फैल गई। स्टोर के पहली मंजिल पर खाद्य सामग्रियों के साथ ही विदेशी शराब का काउंटर था। जिसमें भारी मात्रा में शराब थी। इसके अलावा खाद्य तेल समेत अन्य सौंदर्य प्रसाधन सामग्री भी मौजूद थी। माना जा रही है कि इन वस्तुओं के कारण ही आग बढ़ती रही। वहीं दमकल विभाग द्वारा 12 घंटे में भी आग पर काबू न पाये जाने से संसाधानों और भूमिका लेकर सवाल उठने लगा है। स्टोर से धुआं निकालने के लिए दुर्गापुर से दो बड़े पंखे लाकर लगाये गये थे। शाम में गैस कटर से दीवारों को काटकर अंदर पानी दिया गया।


दमकल प्रभारी देबायन पोद्दार ने कहा कि आग को नियंत्रित किया गया। आग लगने का कारण क्या था इसकी जांच की जायेगी। भवन में फायर फायटिंग सिस्टम था या नहीं इसकी जांच की जायेगी। फिलहाल स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में लाने पर जोर दिया जा रहा है। शुरूआत में आग की प्रकृति समझ में नहीं आई। इसलिए थोड़ा समय लगा। आग को फैलने से रोका गया है। उसे पूरी तरह बुझाने के लिए दमकल विभाग के चार इंजिन पूरी टीम के साथ लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *