ASANSOL

AIHR युवा उपाध्यक्ष सम्राट सिन्हा ने आशा निकेतन होम में मनाया जन्मदिन

बंगाल मिरर, आसनसोल:AIHR उपाध्यक्ष युवा सम्राट सिन्हा ने आशा निकेतन होम में मनाया जन्मदिन। आज इस अवसर पर, एआईएचआर के बुम्बा मुखर्जी (अध्यक्ष एआईएचआर), बबीता दास (पार्षद वार्ड नंबर 76), श्शश सोना गुप्ता (पार्षद वार्ड नंबर 81), असीम सरकार (महासचिव जीबन सुरक्षा) और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों कीउपस्थिति में आशा निकेतन होम, बी.सी. कोलाज रोड में विशेष बच्चों के लिए बिरयानी पैकेट और कोल्ड ड्रिंक वितरण कार्यक्रम के साथ वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया था।

AIHR द्वारा विगत 3 साल से लगातार फूडबैंक का संचालन किया जा रहा है। गर्मी हो ठंडा हो या बरसात हर मौसम में जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य फूड बैंक के माध्यम से किया जा रहा है फूड बैंक के सदस्य लगातार सेवा में जुटे हुए हैं संस्था के सदस्य एवं समाज के विशिष्ट लोग अपने खास दिनों पर फूडबैंक के माध्यम से जरूरतमंदों के भी सेवा में आगे आते हैं।

Leave a Reply