ASANSOL

लायंस क्लब आसनसोल यूथ द्वारा पौधारोपण

बंगाल मिरर, आसनसोल :लायंस क्लब ऑफ आसनसोल यूथ टीम ने आज एनएच-2 घाघरबुढ़ी मंदिर परिसर और बगीचे में और उसके आसपास लगभग 36 पेड़ लगाए गए। इसमें आम , जामुन , राधारानी , रातरानी , ज़ोबा , झाओ , छातिम आदि प्रजाति
के पौधे लगाए गए । क्लब के मोहम्मद इश्तियाक अख्तर ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी है हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।

इस दौरान लायंस क्लब के दलजीत लॉयन अभिक की सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ क्लब प्रशासक लॉयन आशीष, लॉयन बुशरा क्लब अध्यक्ष, लॉयन बरुण एलएन अख्तर लॉयन बिजय लॉयन अनिर्बान ने भी योगदान दिया और पेड़ का पौधा लगाया। संदेश दिया गया गो ग्रीन हर एक जन एक पेड़ लगाये और पृथ्वी को बचाये।

Leave a Reply