ASANSOL

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर माल्यार्पण

बंगाल मिरर, आसनसोल : कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर आसनसोल नगर निगम द्वारा आज नगरनिगम के सामने स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस दौरान आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी आदि ने माल्यदान किया। वहीं हिन्दी अकादमी के पदाधिकारी इस दौरान नदारत रहे। द्वितीय चरण में दोपहर में निगम मुख्यालय के सभागार में व्याख्यायन का आयोजन किया गया है। 

 इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद की लेखनी में समाज के वंचित वर्ग की कहानी उभरकर सामने आती है उन्होंने हमेशा हाशिए पर रहने वाले लोगों के दर्द को अपनी लेखनी से उभारा,  मुंशी प्रेमचंद की कहानियां उनका साहित्य प्रासंगिक है क्योंकि आज भी समाज में कमजोर लोगों को दबा कर रखा जा रहा है जिसका उदाहरण इस देश के विभिन्न हिस्सों में देखा जा सकता है ।

हिंदी साहित्य में उनका जो योगदान है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने आज की नई पीढ़ी को भी मुंशी प्रेमचंद के साहित्य को पढ़ने की सलाह दी ताकि आने वाले समय में उनके आदर्शों पर चलते हुए एक नए समाज का निर्माण हो सके।

Leave a Reply