ASANSOL

NULM : स्कूल ड्रेस बनाकर स्वनिर्भर हो रहीं महिलायें

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के एनयूएलएम विभाग द्वारा स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को विभिन्न कार्य दिए जाते हैं जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का काम भी दिया जाता है आज आसनसोल नगर निगम में एन यू एल एम विभाग की एम एम आई सी इंद्राणी मिश्रा के नेतृत्व में स्कूलों को यूनिफॉर्म बांटने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई कुल 117000 बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म तैयार किए गए हैं यह सभी बच्चे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के 483 स्कूलों में पढ़ते हैं कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को यह स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान किए जाएंगे । इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने यूनिफॉर्म वितरण की शुरूआत की। मौके पर उपमेयर वसीम उल हक, अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य मानस दास, सीई किंग्सुक राय, एफओ सुकांत दत्ता मौजूद थे।


 मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि राज्य का चौमुखी विकास हो खासकर महिलाएं आत्मनिर्भर बने इसलिए इस तरह से स्वनिर्भर गोष्ठी का गठन किया गया है जिनको तमाम तरह के काम दिए जाते हैं स्कूल यूनिफार्म ऐसा ही एक काम है जो यह महिलाएं करती हैं 483 स्कूलों के 117000 बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म बनाए गए हैं जो आज से वितरित किए जाएंगे। इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में निशुल्क स्कूल यूनिफार्म प्रदान किया जाता है इनको स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाएं बनाती हैं  पिछले साल स्कूल यूनिफॉर्म बनाकर स्वनिर्भर गोष्टी की एक एक महिला ने औसतन ₹10000 से ज्यादा की कमाई की थी उन्होंने कहा कि इस साल भी स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का काम शुरू हो चुका है वहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *