ASANSOL

AIEMP के 11 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के बागबंदी स्थित आसनसोल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट पॉलीटेक्निक के 11वां स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया। उसके बाद केक काटकर सभी के बीच वितरण किया गया। वहीं बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमेटी वोलेंटरी ब्लड डोनर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसके साथ ही साथ इंस्टीट्यूट परिसर में पौधा रोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान इंस्टीट्यूट के प्रबंधक एचएन मिश्रा ने कहा कि इंस्टीट्यूट के 11 वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 33 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि उनके इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्य में भी आगे है। वहीं उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए इंस्टीट्यूट परिसर में पौधा रोपण किया गया। मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. लिशा मिश्रा सहित अधिकारी, छात्र व छात्राए उपस्थित थी।

Leave a Reply