ASANSOL-BURNPUR

Burnpur Road Race शुभोदीप और मनाली ने बाजी मारी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट वूमेंस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को बाटा मोड़ से 16 वें बर्नपुर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें लड़कों में शुभोदीप और लड़कियों में मनाली ने बाजी मारी। दौड़ को अतिथियों में अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी बर्नपुर अस्पताल के चिकित्सा डा. जितेंद्र पांडे, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी आदि ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट वूमेंस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्पल सेन, राखी सेन, सुब्रत हाजरा, बिनय कुमार, निर्मल कर्मकार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान पार्षद सोना गुप्ता, पीके ठाकुर, एसएन मंडल, चंद्रशेखर चौधरी, सहित आदि उपस्थित थे।

इस दौरान तीन वर्गों में आयोजित रेस में ब्वायज व गर्ल्स वर्ग के लिए 10 और 5 किलोमीटर तथा बच्चों के लिए तीन किलोमीटर रेस आयोजित हुई। इस रेस के ब्वायज वर्ग में प्रथम शुभोदीप गोराई, द्वितीय स्थान एस प्रताप राव तथा तृतीय स्थान बिजय कुमार सिंह ने प्राप्त किया। गर्ल्स वर्ग में प्रथम स्थान मनाली सिंह, द्वितीय आस्था भगत तथा तृतीय स्थान सिया चौधरी ने प्राप्त किया। जबकि बच्चों के वर्ग में प्रथम स्थान प्रतीक गुप्ता, द्वितीय राज यादव तथा तृतीय स्थान अराध्या मुखर्जी ने प्राप्त किया। विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को नकद राशि के साथ मोमेंटो, ट्रैक सूट, प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसे आयोजित करने में आसनसोल रेफरी एसोसिएशन का भी सहयोग रहा। 

Leave a Reply