ASANSOL

Asansol ESI Hospital चालू करने में केंद्र कर रहा देर : मलय घटक

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल में उद्योग का बढ़ावा देने के लिए आज रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आसनसोल उत्तर के विधायक तथा राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक शिल्पांचल में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से क्या क्या कदम उठाए जा रहे हैं उनके बारे में जानकारी दी।

इसके बाद उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं आज इस कार्यक्रम के दौरान उन्हीं के बारे में जानकारी प्रदान की गई यहां पर इस क्षेत्र के कई उद्योगपति भी उपस्थित थे और विभिन्न नंबरों के प्रतिनिधि भी यहां पर मौजूद थे सभी के बीच मतों का आदान-प्रदान हुआ और एक सार्थक वातावरण में बातचीत हुई वही ईएसआई अस्पताल के नए भवन को लेकर उन्होंने कहा कि तकरीबन डेढ़ साल हो गए हैं ईएसआई अस्पताल के नए भवन को तैयार हुए लेकिन अभी भी उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है इसके लिए केंद्र सरकार की ईएसआई विभाग को जवाब देना होगा क्योंकि वह उनके अधीन है।

Leave a Reply