RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj चाइनीज माँझे के चपेट मे आकर बुरी तरह  जख्मी हुआ बाइक सवार

बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol Raniganj News )  आसनसोल के रानीगंज के हुसैन नगर इलाके के रहने वाले 38 वर्षीय परवेज खान सोमवार की सुबह चाइनीज माँझे के चपेट मे आकर बुरी तरह  जख्मी हो गए, स्थानीय लोगों की अगर माने तो परवेज अपने निजी किसी काम से सुबह अपने मोटरसाईकल को लेकर निकले थे तभी अचानक से कुछ दूर जाकर वह अपनी मोटरसाईकल से गिर पड़े और  छटपटाने लगे, स्थानीय लोगों ने परवेज को छटपटाता देख परवेज की तरफ मदद के लिये भागे जब लोग परवेज के पास पहुँचे तो परवेज खून से लथपथ था और उसकी गर्दन कटी हुई थी साथ मे उसके गर्दन मे चाइनीज माँझे वाला तेज और धारदार धागा फंसा हुआ था,

 लोगों ने काफी मसक्कत के बाद उसके गले से चाइनीज माँझे वाले धागे को परवेज के गले से बाहर निकाला साथ चाइनीज माँझे वाले धागे से पतंग उड़ा रहे युवक को भी धर दबोचा और आनन -फ़ानन मे परवेज को लोग बेहतर इलाज के लिये रानीगंज के आलूबेड़िया सरकारी अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने प्रवेज की बिगड़ी स्थिति को देख किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी जिसके बाद लोग उसे रानीगंज के एक गैर सरकारी अस्पताल  ले गए वहाँ भी चिकित्सकों ने रिस्क नहीं लिया और बेहतर इलाज की सलाह देकर किसी अन्य बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी 

वहीं परवेज के परिजन व कुछ स्थानीय लोग प्रवेज को दुर्गापुर के सिटीजन अस्पताल ले गए हैं जहाँ परवेज का इलाज चल रहा है हम बताते चलें की इलाके मे आए दिन युवक चाइनीज माँझे के धागों से पतंग उड़ाते हैं जिससे आए दिन इलाके से आने -जाने वाले लोगों के ऊपर कुछ इस तरह का ही खतरा मंडराता रहता है, स्थानीय लोगों ने यह भी बताया की प्रवेज से पहले एक और बच्चा चाइनीज माँझे के चपेट मे आया था पर वह बच गया जिसके थोड़ी ही देर बाद परवेज चाइनीज माँझे के चपेट मे आ गया और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह  जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है

Leave a Reply