ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा द्वारा बाबा लोकनाथ मंदिर प्रांगण में वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा नेशनल हाईवे 2 पर स्थित बाबा लोकनाथ मंदिर के प्रांगण में 25वीं वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष श्री अमरनाथ चटर्जी आसनसोल उत्तर थाना के द्वितीय अधिकारी श्री सुभाष बंदोपाध्याय सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह तथा विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री विनोद जी केडिया एवं उनके पुत्र विकास केडिया ने मिलकर संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम अमरनाथ चटर्जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा विगत कई सालों से अमृत धरा प्रकल्पा के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर कूलिंग मशीन लगा रही है इसी माह मे हम लोगों ने दो और वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि युवा मंच अमृत धारा के साथ-साथ रक्तदान शिविर , कोरोना काल के समय जरूरतमंद लोगों को अनाज पहुंचाना समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन करना आपकी रसोई जैसे विभिन्न कार्यक्रम निरंतर करते रहती है मारवाड़ी समाज सदा लोगों के बीच में सेवा भाव से आगे रहता है।

वही इस अवसर पर उत्तर थाना के सब इंस्पेक्टर श्री अनिल सिंह ने बताया कि युवा मंच से मेरा नाता बहुत पुराना है और सचमुच ग्राउंड लेवल पर जाकर यह लोग काम करते हैं और मेरा हर समय इन लोगों को पूरा समर्थन प्राप्त रहता है क्योंकि मानव सेवा भाव के लिए यह लोग निरंतर प्रयासरत रहते हैं वही उत्तर थाना के द्वितीय अधिकारी श्री सुभाष बंधोपाध्याय ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच कोरोना काल के समय मुझेसे संपर्क कर जब क्वारंटाइन व्यक्ति घर के अंदर थे तो इन लोगों ने क्वॉरेंटाइन जैसे व्यक्तियों को घर में अनाज एवं राशन पहुंचा कर कठिन काल में मानवता की बेमिसाल छवि को दर्शाया था। आसनसोल सिटी शाखा को सदा हमारा सहयोग मिलता रहेगा इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर आज वाटर कूलिंग मशीन का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पहले मंदिर के पुजारी जयदेव महाराज ने मंत्रोच्चारण एवं पूजा विधि से मशीन जी पूजा की।


इससे पहले बाबा लोकनाथ मंदिर कमेटी की ओर से चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी उत्तर थाना के द्वितीय अधिकारी श्री सुभाष बंदोपाध्याय सब इंस्पेक्टरश्री अनिल सिंह विशिष्ट समाजसेवी एवं मशीन के दानदाता श्री विनोद केडिया एवं मारवाड़ी अमित आसनसोल सिटी शाखा के सचिव संदीप दारूका उद्योगपति श्री सुजीत गुप्ता व्यवसाय श्री दिलीप अग्रवाल (अक्कू)एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता राजा गुप्ता को ऊतरिय पहनाकर सम्मानित किया गया तथा मंदिर कमेटी की ओर से ही बाबा लोकनाथ वाली स्मृति चिन्ह सभी को भेंट स्वरूप दी गई ।इस अवसर पर उद्योगपति एवं समाजसेवी विनोद केडिया ने बताया की उनका पूरा परिवार हमेशा समाज मुल्क कार्यों में आगे रहते हैं युवा मंच बहुत नेक काम कर रही हैं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इतनी अच्छी तरह वाटर कूलर मशीन को लग रही है। उन्होंने कहा आज स्वर्गीय लक्ष्मी देवी केडिया स्वर्गीय बनारसी लाल केडिया स्वर्गीय मधु केडिया स्मृति में इस मशीन को लगाया है इस अवसर पर अमृत धारा प्रकल्प के संयोजक श्री अभिषेक केडिया पूर्व शाखा अध्यक्ष श्री सुदीप अग्रवाल शाखा सदस्य श्री सत्यजीत बागड़ी व्यवसायी श्री राजेश खेमका युवा समाजसेवी आनंद पारीक तथा बाबा लोकनाथ मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply