ASANSOL

Asansol Station OHE पर चढ़कर व्यक्ति का उत्पात, रेलवे प्रशासन परेशान

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Station OHE पर चढ़कर व्यक्ति का उत्पात, रेलवे प्रशासन परेशानआसनसोल रेलवे स्टेशन रेलवे के ओवरहेड पोल पर चढ़ा अधेड़, काफ़ी मशक़्क़त के बाद उतारा गया नीचे, रेल परिसेवा हुई बाधित ।



आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे यार्ड के पास रेलवे के तारों वाले पोल पर आज शाम अचानक से एक अधेड़ चढ़ गया। उसे इस तरह चढ़ता देख बिजली कनेक्शन काट दिया गया। बाद में वहाँ आरपीएफ़ और रेलवे अधिकारी भी मौक़े पर पहुँचे। काफ़ी मशक़्कत के बाद क़रीब चालीस मिनट बाद उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा गया। बाद में आरपीएफ़ ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है कि आख़िर वो क्यों इस तरह से पोल पर चढ़ा था। इस घटना की वजह से काफ़ी समय तक इस मार्ग पर रेल परिसेवा बाधित रही।

r.p.f. उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर चली गई दावा किया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसे व्यक्ति के कारण 40 मिनट तक रेलवे अधिकारी एवं सुरक्षा बल सभी परेशान रहे।

Leave a Reply