ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP : IISCO को-ऑपरेटिव डायरेक्टर के लिए 24 ने भरा पर्चा

इंटक को घेरने के लिए निर्दलीय समेत सभी यूनियन हो रहे एकजुट

बंगाल मिरर, एस सिहं, बर्नपुर : SAIL ISP : इस्को कोऑपरेटिव डायरेक्टर के लिए  आठ सितंबर को चुनाव है।। 12 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में अनारक्षित 9, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक और दो महिला का पद है। 12 पदों के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

कल नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि थी कुल 26 प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र लिए थे लेकिन इनमें 24 नहीं जमा किए। इसके बाद आज 17 अगस्त को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 18 अगस्त को नाम वापसी का अंतिम दिन,  दोपहर 3 बजे तक ही नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद एआरओ द्वारा अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 8 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 2 बजे से मतगणना होगी और  रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 43 में 41 सीटों पर चुनाव हुए। इसमें 21 सीटें इंटक समर्थित प्रत्याशी, 10 पर बीएमएस, सीटू 5, निर्दलीय 5 तथा गौरतलब है कि टीएमसी के 1 प्रत्याशी जीते हैं। एक सीट पर मतदान नहीं हुआ, वहीं एक सीट पर इंटक निर्विरोध जीती थी। वही इंटक को घेरने के लिए निर्दलीय समेत अन्य ने एकजुट हो रही हैं

Leave a Reply