ASANSOL-BURNPUR

SAIL IISCO को-ऑपरेटिव  डायरेक्टर चुनाव हुआ रोमांचक, 6  निर्विरोध जीते

6 में से 5 पर जीत दर्ज करने की चुनौती इंटक के सामने

बंगाल मिरर, एस सिहं, बर्नपुर : SAIL ISP : इस्को को-ऑपरेटिव डायरेक्टर के लिए  आठ सितंबर को होनेवाला चुनाव रोमांचक हो चुका है।। 12 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में छह पर निर्विरोध जीत हो चुकी है। छह पर चुनाव होंगे। निर्विरोध जीतनेवालों में निवर्तमान सचिव गोधन सिंह, संतोष कुमार झा, सुशील कुमार सोरेन, नीतू कुमारी, छंदा माजी, राजेश सिंह हैं ।इसमें दो बीएमएस समर्थित, दो इंटक समर्थिक एक निर्दल तथा एक टीएमसी समर्थित हैं। गौरतलब है कि 12 मेंसे अनारक्षित 9, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक और दो महिला का पद है। 12 पदों के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।

वहीं बोर्ड आफ डायरेक्टर में से को-ऑपरेटिव सचिव बनने के लिए कम से कम सात डायरेक्टरों के समर्थन की जरूरत होगी। इंटक को बोर्ड बनाने के लिए 5 और डायरेक्टर चाहिए। डायरेक्टर क्षेत्र एक में मनीष प्रसाद के सामने अभिजीत कुमार और दिलीप कुमार यादव हैं, 3 में पुलक चक्रवर्ती और विष्णु देव सिंह में सीधी टक्कर है, 5 में चौमुखी लड़ाई है, यहां अभय कुमार बारीक, असगर अली अंसारी, बनाजा कर्मकार और शिवेश कुमार टक्कर में है। क्षेत्र 8 में हंसराज कुमार और नीलकंठ बनर्जी तथा 11 में अनिल कुमार साव और श्रीकांत साह में सीधी टक्कर है।। 8 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 2 बजे से मतगणना होगी और  रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 43 में 41 सीटों पर चुनाव हुए। इसमें 21 सीटें इंटक समर्थित प्रत्याशी, 10 पर बीएमएस, सीटू 5, निर्दलीय 5 तथा गौरतलब है कि टीएमसी के 1 प्रत्याशी जीते हैं। एक सीट पर मतदान नहीं हुआ, वहीं एक सीट पर इंटक निर्विरोध जीती थी। वही इंटक को घेरने के लिए निर्दलीय समेत अन्य ने एकजुट हो रही हैं

Leave a Reply