आमरा कजन क्लब के सामने शेड का शिलान्यास किया मंत्री ने
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड अंतर्गत आमरा कजन क्लब के सामने एक शेड का निर्माण किया गया आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की तरफ से ₹850000 से भी ज्यादा की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है आज इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया।




इस मौके पर 50 नंबर वार्ड के पार्षद सह उपमेयर अभिजीत घटक सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी यह जारी रहेगा उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र हो या स्वास्थ्य हर क्षेत्र में ममता बनर्जी द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं
- Abhinav Shaw का सम्मान, दी गई आर्थिक सहायता
- SHRAVANI MELA SPECIAL TRAINS LIST : एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों के साथ बढ़ाये गये कोच, स्टॉपेज भी
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी भेदभाव नहीं किया : मलय घटक
- Asansol : बिल्डरों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी मुंबई की संस्था ने
- Durgapuja 2025 : मार्कोनी दक्षिणपल्ली और बंगाल अंबुजा उर्वशी दुर्गापूजा की खूंटी पूजा