ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Chandrayan 3 : Asansol की Rima Ghosh, Raniganj के सन्नी मित्रा ने बढ़ाया शिल्पांचल का मान

लाखों शिल्पांचलवासियों का सिर गर्व से हुआ उंचा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Rima Ghosh ISRO Scientist from Asansol ) कहावत है कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। इस कहावत को चरितार्थ किया है कि शिल्पांचल के दो होनहारों ने, जिनकी सफलता शोर आज धरती नहीं बल्कि आसमान को पारकर चांद तक पहुंच चुका है। जी हां पूरा देश चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न मना रहा है। लेकिन शिल्पांचलवासियों के लिए जश्न और जोरदार है। क्योंकि इस मिशन में शिल्पांचल के दो महारत्नों का भी सहयोग रहा है। एक हैं आसनसोल की रीमा घोष तो दूसरे हैं रानीगंज के सन्नी मित्रा।

Rima Ghosh ISRO

रीमा घोष आसनसोल के एजी चर्च स्कूल की 1994 बैच की छात्रा रह चुकी हैं। चंद्रयान 3 मिशन में उनकी अहम भूमिका रही। वह इसरो की वरिष्ठ वैज्ञानिक होने के साथ इंडियन डाटा रीले सर्विस सैटेलाइट की डिप्टी डायरेक्टर हैं। सोशल मीडिया पर रीमा घोष को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। आसनसोलवासी उनकी तस्वीर शेयर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

वहीं रानीगंज के युवा  सन्नी मित्रा ने अंतरिक्ष अभियान में चंद्रयान 3 अभियान में शामिल रहकर कोयलांचल का नाम रोशन किया है. अंतरिक्ष अभियानों में दुनिया भर में ख्याति प्राप्त करने वाले चंद्रयान 3 के इंजन  एस.डी. विकास के प्रभारी सन्नी हैं। बुधवार को चंद्रयान 3 की सफलता से रानीगंज के दालपट्टीमोड़ इलाके के छोटे लाल मारवाड़ी लेन इलाके के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शंकर मित्रा, उनके परिजन और पड़ोसी काफी खुश हैं. प्रतिभावान पुत्र सन्नी मित्रा की सफलता से मित्रा परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथन क्षेत्र के सभी सदस्य अभिभूत हैं।

Leave a Reply