ASANSOL

आसनसोल राइफल क्लब में ईस्ट जोन राइफल शूटिंग चैंपियनशिप की शुरूआत

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल राइफल क्लब में शनिवार को सातवें ईस्ट जोन राइफल शूटिंग चैंपियनशिप की शुरूआत हुई। उद्घाटन कोलकाता पुलिस के संयुक्त सीपी (एसटीएफ ) वी सोलोमोन नेशाकुमार और सेल आईएसपी के ईडी ( एमएम) राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, झारखंड राइफल एसोसिएशन के एके सेन, आसनसोल राइफल क्लब के संदीप सामंत, अशोक चटर्जी, अनुपम पांडे, सुजीत बोस, श्यामल सिन्हा, देवाशीष चटर्जी आदि उपस्थित थे।

नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल ने बताया कि प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के करीब 500 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक प्री नेशनल प्रतियोगिता है इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त करेंगे। मंगलवार 29 अगस्त को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल राइफल क्लब पूरे बंगाल में ऐसा राइफल क्लब है। जहां पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती है। यहां पर मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही है। सेल आईएसपी ने 50 मीटर के रेंज की ढलाई करने की घोषणा की है। शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक टार्गेट लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *