ASANSOL

HAMSAFAR EXPRESS का हॉट एक्सल, 4 घंटे हुई लेट

बंगाल मिरर, आसनसोल: HAMSAFAR EXPRESS का हॉट एक्सल, 4 घंटे हुई लेट। सियालदह से जम्मू तवी जा रही हमसफर एक्सप्रेस में तकनीकी गडबड़ी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई ।आसनसोल रेलमंडल के अंडाल स्टेशन के पास ट्रेन में गड़बड़ी हुई । जिसके कारण ट्रेन करीब 4 घंटे विलंब से चली। यह ट्रेन आसनसोल से रात करीब 8:00 बजे रवाना हुई आसनसोल में इसका एक कोच बदल गया उसके बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।

Humsafar Express

रेल सूत्रों ने बताया कि अंडाल स्टेशन के निकट हमसफर एक्सप्रेस में हॉट एक्सेल की समस्या हुई। उसके कारण ट्रेन काफी देर तक अंडाल के पास खड़ी रही उसके बाद ट्रेन किसी तरह से आसनसोल स्टेशन पहुंची वहां ट्रेन का एक कोच बदल गया।

Leave a Reply