ASANSOL

महिला तृणमूल ने आयोजित किया राखी बंधन उत्सव

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा राखी बंधन उत्सव मनाया गया। आसनसोल राहालेन टीएमसी कार्यालय में महिला टीएमसी द्वारा उत्साह के साथ राखी बंधन उत्सव का आयोजन किया गया। यहां टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही राहगीरों को राखी बांधा गया।

इस दौरान  मेयर परिषद सदस्य गुरुदास उर्फ रॉकेट चट्टोपाध्याय, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद जीतू सिंह, महिला नेत्री शंपा दां, अल्पना बनर्जी, कविता यादव, विंसेंट विलर,भानू बोस समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply