ASANSOL

Asansol : 254 करोड़ की जल परियोजनाओं का शिलान्यास, हर घर पहुंचेगा पानी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगरनिगम के विभिन्न इलाकों में अमरूत 2.0 के तहत 254. 18 करोड़ से बननेवाली पांच जल परियोजना तथा वार्ड 60 के बामनडिहा में 41 लाख से बननेवाली कम्यूनिटी हाल का शिलान्यास बुधवार को मेयर बिधान उपाध्याय ने किया। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि 2024 तक हर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य हैं।

इसके लिए अमरूत 2.0 के तहत 254 .18 करोड़ से पांच इंफिल्टरेशन गैलरी का निर्माण किया जायेगा। इनका निर्माण क्रमश : डामरा में आसनसोल और जामुड़िया के लिए अलग – अलग, कालाझरिया में, भूताबुड़ी तथा डिसरगढ़ पूर्वांचल में इसका निर्माण किया जायेगा। यह परियोजना आगामी 15 वर्ष तक होनेवाली आपूर्ति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस अवसर पर मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी, मानस दास, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, डा. देवाशीष सरकार, पार्षद मीना हांसदा, अब्दुल हाउस, तरुण चक्रवर्ती, मो. हसरतुल्ला आदि मौजूद थे।


योजना का नामपानी की क्षमतालागत     कहां होगी आपूर्ति
डामरा ( आसनसोल )3.88 से 5.50 एमजीडी 27.21 करोड़ 7 ओएचआर से डामरा, डांग मोहिशीला, कालीपहाड़ी, घाघरबूढ़ी, बागबंदी, उषाग्राम
डामरा ( जामुड़िया )
         
10.73 से 16 एमजीडी83.08 करोड़ 9 ओएचआर से नींघा, सातग्राम, अखलपुर, श्रीपुर, जोबा, परिहारपुर, बीजपुर
कालाझरिया   6.60 से 9.30 एमजीडी 38.72 करोड़  10 ओएचआर से गुटगुटपाड़ा, नबघंटी, कीर्तन माठ, श्यामबांध, मोहिशीला, इस्माइल
भूताबुड़ी      8.30 से 12 एमजीडी40.29 करोड़  7 ओएचआर से हीरापुर, त्रिवेणी मोड़, ध्रुवडंगाल, कोर्ट, बड़तोड़िया, नकड़ासांता   
डिसरगढ़   9.37 से 13 एमजीडी   64.88 करोड़ 13 ओएचआर से डिसरगढ़, रक्ता, गांगुटिया, कुल्टी कालेज, थाना मोड़, बराकर हनुमान चढ़ाई, पतियान, लालाबाजार

Leave a Reply