ASANSOL

Asansol – Durgapur Police 12 वां स्थापना दिवस समारोह

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल 🙁 Asansol – Durgapur Police ) शुक्रवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस पर  12 वें राइजिंग डे समारोह की शुरूआत  हुयी। पुलिस लाइन मैदान में 12 वें  स्थापना समारोह में पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट के जवानों की टुकड़ियों की सलामी सीपी ने ली तथा परेड का निरीक्षण किया।  इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया।

image source : ADPC

 पुलिस आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि हाल के वर्षों में पुलिस ने न सिर्फ कानून की रक्षा का कार्य किया है, बल्कि सामाजिक तौर पर जनता के साथ जुड़कर भी काफी कार्य किया है। इसके लिए पुलिस द्वारा विभिन्न सामाजिक योजनायें भी चलायी जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न थाना स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर पर प्रतियोगितायें व सामाजिक आयोजन किये जायेंगे। इस दौरान ट्रैफिक जागरूकता तथा साइबर अपराध से बचाव को जागरूकता अभियान भी चलेगा। यहां पौधरोपण किया गया।इस दौरान कमिश्नरेट के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply