ASANSOLBusiness

FOSBECCI ने दिया बंग रत्न और दक्षिण बंग रत्न  सम्मान, 11 जिलों से शामिल  हुए प्रतिनिधि

बंगाल मिरर, आसनसोल, एस सिंह: ( Asansol Live News Today ) आसनसोल क्लब के सभागार में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FOSBECCI) की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में नए उभरते व्यवसायी के साथ साथ समाज में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इसका उद्घाटन आरके मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद महाराज समेत  तमाम गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। 

इनके अलावा फॉस्बेक्की ( FOSBECCI) के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, वरिष्ठ सलाहकार पवन गुटगुटिया, बिनोद गुप्ता,  उद्योगपति एवं विशिष्ट समाजसेवी शंकर शर्मा,  संजय तिवारी, गौरीशंकर अग्रवाल, दीपक रूद्र, सतपाल सिंह कीर पिंकी, सचिन बालोदिया, संदीप ड्रोलिया सहित 11 जिलों से आए फॉस्बेक्की के तमाम गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को उत्तरीय पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यहां दो विशेष पुरस्कार भी दिए गए एक बंग रत्न पुरस्कार और दूसरा दक्षिण बंग रत्न पुरस्कार । इस वर्ष शाकंभरी ग्रुप के दीपक अग्रवाल को बंग रत्न तथा भद्रेश्वर राइस मिल के चेयरमैन पार्थ नंदी को दक्षिण बंग रत्न अवार्ड दिया गया।

FOSBECCI के अध्यक्ष आरपी खेतान एवं महासचिव सचिन राय ने बताया कि संगठन की तरफ से यह सम्मान समारोह हो युवा उद्योगपतियों महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है यह द्वितीय वर्ष है। जब यह सम्मान दिया जा रहा है। 

Leave a Reply