आईसीएससी ने एफके ग्रुप के साथ मिल कर बहुत धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया
बंगाल मिरर, आसनसोल : इंडोयूजी इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने बताया कि आईसीएससी ने एफके ग्रुप के साथ मिल कर बहुत ही धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया। मौके पर बहुत सारे शिक्षक उपस्थित हुए और सभी शिक्षकों को फूल, उपहार और शॉल दे कर सम्मान किया गया। साथ ही साथ वहां पर कुछ सांस्कृतिक और संगीत का कार्यक्रम भी हुआ। साथ ही साथ शिक्षक दिवस का केक भी कटा गया। वहीं मौजूद सभी बच्चों को चॉकलेट, केक और खाने के पैकेट बांटे गए।
इंडोयूजी इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) और एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने बताया कि हर इंसान की जिंदगी में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है जिसे पूरी जिंदगी कभी नहीं भुलाया जा सकता है। हर इंसान जिंदगी में तब कामयाब होता है जब मां बाप के बाद शिक्षक को ही इसका श्रेय जाता है। इंसान सिर्फ एक मिट्टी है और हम किसी भी रूप में डालने का काम कुम्हार के तुम पर शिक्षक ही करते हैं। जीवन में एक शिक्षक के बिना हर एक लोग की जिंदगी अधूरी रहती है। हम सबो का जिंदगी का सब से जरूरी कर्तव्य ये है कि हम लोग सारी जिंदगी एक शिक्षक का मान सम्मान करें और उन्हें हर खुशी और गर्व का मौका दे। जिंदगी की हर कामयाबी और खुशी उसमे शामिल रखे।
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन