ASANSOL

आसनसोल बाजार में हमजा फैशन की नई दुकान का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बाजार इलाके में ईस्टर्न रेलवे स्कूल के विपरीत आज हमजा फैशन की नई दुकान का उद्घाटन हुआ। मुख्य रूप से महिलाओं के परिधान के इस दुकान में हर कीमत के सामान उपलब्ध रहेंगे₹1000 से लेकर₹30000 तक के विभिन्न परिधान यहां पर उपलब्ध हैं।  इनमें सूट, चूड़ीदार, साड़ी, लहंगा सहित सभी तरह के परिधान भी हैं

इस बारे में हमजा फैशन के मलिक मोहम्मद इबरार खान ने कहा कि उनकी दुकान में महिलाओं के पहनने लायक विभिन्न परिधान उपलब्ध है वह भी बेहद वाजिब कीमतों पर उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में इनमें सूट, चूड़ीदार, साड़ी, लहंगा सहित सभी  परिधान भी उपलब्ध हैं हर खरीदारी पर ग्राहकों के लिए फिलहाल कुछ उपहार भी रखा गया है। शीघ्र ही यहां पुरुषों के लिए परिधान का स्टोर खोला जायेगा।

Leave a Reply