ASANSOL

Asansol : वाहन पार्किंग को विवाद, गार्ड की पिटाई का आरोप

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर में बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था के कारण
नगर निगम मुख्यालय गेट के सामने वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में नगर
निगम के गार्ड को ड्यूटी के दौरान एक युवक और युवती ने पीट
दिया। गार्ड की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह उनलोगों को गेट के सामने वाहन
पार्किंग करने से मना कर रहा था। गार्ड द्वारा मना करने पर युवक और युवती भड़क गये। उनलोगों ने गार्ड को ही पीट
डाला । निगम के सभी सुरक्षा गार्ड इकट्ठा होकर इसका विरोध करने लगे। खबर
पाकर घटनास्थल पर पुलिस आई, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी और पार्षद
शंपा दां
भी मौके पर आये। उनके हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

आसनसोल नगर निगम के
मेयर परिषद गुरदास चटर्जी ने कहा कि यह व्यस्ततम रास्ता है । नगर निगम का
गेट इसी रास्ते पर है हम लोगों ने बार-बार लोगों से आग्रह किया है कि नगर
निगम का गेट के पास कोई भी वाहन खड़ा ना करें। क्योंकि नगर निगम से जलापूर्ति, बिजली, सफाई जैसी आपातकालीन सेवा दी जाती है , कई गाड़ियां यहां से निकलती हैं और काम के लिए जाना पड़ता है, अगर गेट के पास कोई गाड़ी खड़ा
कर देता है इससे परेशानी होती है, गार्ड अपनी ड्यूटी कर रहा था। पुलिस को
इसकी सूचना दी तथा कहा है कि यहां स्थाई तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की
जाए। पीड़ित गार्ड सुशांत मुर्मू ने कहा की मैं सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे और उन्हें गाड़ी यहां से हटाने के लिए कह रहा था उसी समय अचानक उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया।

Leave a Reply