ASANSOL

West Bengal Police के 131 SI बने इंस्पेक्टर, ADPC के 4

बंगाल मिरर, एस सिंह : West Bengal Police के 131 SI बने इंस्पेक्टर। राज्य पुलिस में 31 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन मिला है। वह अब इंस्पेक्टर बन गये हैं। इसके साथ ही उनको नये जगह पर भेजने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। आसनसोल – दुर्गापुर कमिश्नरेट के चार  एसआई बिजन समाद्दार, राजीव भट्टाचार्या, बासुदेव मंडल और मो. मोस्तफिजुर रहमान इंस्पेक्टर के पद प्रोन्नत हुए हैं। बिजन समाद्दार को बीरभूम के मोहम्मद बाजार टीजी, बासुदेव मंडल को कोर्ट इंस्पेक्टर विष्णुपुर,  मोस्तफिजुर रहमान को चंदननगर कमिश्नरेट, राजीव भट्टाचार्या को जंगीपुर पुलिस जिला में भेजा गया है।

देखें सूची

Leave a Reply