ASANSOL

Asansol : भूमाफिया कर रहे थे कब्जा, निगम ने रोका

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में भू माफिया सक्रिय हैं। जो सरकारी जमीनों पर कब्जा कर औने-पौने दामों में बेच रहे हैं। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।  आसनसोल नगरनिगम इलाके में एथोड़ा के निकट बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत पाकर निगम की टीम मंगलवार को छानबीन के लिए पहुंची। 

निगम आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां करीब 14 बीघा सरकारी जमीन है। जिसे कुछ भू माफिया अवैध रूप से कब्जा कर बेच रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने पर मेयर बिधान उपाध्याय के निर्देश पर वहां निगम द्वारा सरकारी जमीन का बोर्ड लगाया गया। भू माफियाओं ने पास ही गारूई नदी की भी घेराबंदी कर दी थी। निगम टीम ने उसे भी हटाने का निर्देश दिया। बताया जाता है इसी तरह से कुल्टी न्यू रोड के पास भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। वहीं घाघरबूढ़ी मंदिर के निकट भी भारी मात्रा में जमीन भू माफियाओं ने कब्ज किया हुआ है।

Leave a Reply