Asansol : हाईड्रेन में गंदगी डालने पर जुर्माने की चेतावनी दी मेयर ने
बंगाल मिरर, आसनसोल : शहर के नालों में गंदगी फेंकने वालों मेयर बिधान उपाध्याय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नालों में गंदगी फेंकी तो जुर्माना भरना पड़ेगा। बुधवार को मेयर ने विवेकानंद सरणी (सेनरेले) रेलवे टनेल के आसपास जलजमाव को देखने पहुंचे थे। मेयर यहां हाईड्रेन का हाल देखने पहुंचे।



उन्होंने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने के बाद वह निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उनके साथ नगर निगम की टीम भी थी। जल निकासी व्यवस्था और साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए सेनरेले रोड का दौरा किया। शहर के विभिन्न हिस्से मामूली बारिश में भी जलमग्न हो जा रहे हैं। विशेषकर सेनरेले रोड पर रेलवे टनेल के पास घुटने तक पानी जमा हो जाता है। इसका मुख्य कारण यहां ड्रेनेज व्यवस्था की खराब स्थिति है।
निरीक्षण के दौरान मेयर ने पाया कि सड़क के किनारे की दुकानों, होटलों और अन्य आवासों से निकलने वाला कचड़ा और गंदरी को हाईड्रेन में फेंक दे रहे हैं। जिसके कारण नालियां जाम हो रही हैं। मेयर ने इलाके के सभी दुकान और होटल मालिकों और स्थानीय लोगों से कचरा निर्धारित कूड़ेदान में ही डालने की अपील की साथ ही अगली बार से होटल और दुकानों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। हालांकि कितना जुर्माना लगेगा यह उन्होंने नहीं कहा। मेयर ने टीम को जल्द से जल्द हाईड्रेन की सफाई का आदेश भी दिया है।।