ASANSOL

वार्ड नंबर 47 के गौर मंदिर रोड में सड़क का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम वार्ड नंबर 47 के गौर मंदिर रोड में एक पिच रोड का उद्घाटन किया गया। आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक एवं बोरो चेयरमैन वार्ड के पार्षद राजेश तिवारी ने नारियल फोड़कर रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमेयर ने कहा कि ये वार्ड पहले सीपीएम के अधीन था। इसलिए इस वार्ड का विकास नहीं हो पा रहा था। जब से यह वार्ड तृणमूल के अधीन आया है यहां पर विकास किया जा रहा है। रोड बन रही है रोड का मरम्मत का काम किया जा रहा है गलियों को पक्का किया जा रहा है नालियां बनाई जा रही है।

राजेश तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी की प्रेरणा और मलय घटक के आशीर्वाद से रुके हुए काम को पूरा किया जा रहा है। इसके बाद पूरे वार्ड में पाइप लाइन का काम किया जाएगा जिससे कि किसी को जल की असुविधा न हो लाइट का भी वार्ड में काम चल रहा है। आप लोगों का आशीर्वाद इसी तरह बना रहे तो पूरे वार्ड का नक्शा बदल दिया जाएगा चारों ओर आपको विकास ही विकास दिखाई देगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रबाल बोस पूर्व पार्षद सैफुद्दीन अंसारी बोदा दा वार्ड के लोग एवं तृणमूल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply