ASANSOL

Asansol : फुटपाथ की दशा सुधारने के लिए माइकिंग

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की तरफ से आज से पूरे बाजार इलाके में घोषणा की जा रही है कि फुटपाथ पर जो दुकानदार हैं वह अपनी दुकानों के आगे इस तरह से प्लास्टिक आदि न लगाएं जिससे राहगीरों को कोई असुविधा हो । आपको बता दें कि मेयर विधान उपाध्याय ने कल ही बताया था कि निगम कि तरफ से तीन दिन तक माइकिंग की जाएगी इसके बाद सोमवार से निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा ।

इसी. के तहत आज से बाजार इलाके में माइक द्वारा फुटपाथ के दुकानदारों को सचेत किया जा रहा है कि वह अपनी दुकानों के सामने ऐसे की चीज न लगाएं जिससे फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को परेशानी हो अन्यथा सोमवार से निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आसनसोल शहर में सबसे बड़ी समस्या फुटपाथ दखलकर उसमें दुकानदारी करना अब आसनसोल नगर निगम के लिए सर दर्द बनता जा रहा है, इसके साथ-साथ आम जनता अर्थात ग्राहक जो आसनसोल बाजार में आना जाना करते हैं उनका भी सर दर्द बनता जा रहा है और इसका लाभ ले रहे हैं फुटपाथ पर अपनी रोजी-रोटी के लिए दुकानदारी करने वाले, आसनसोल बाजार में इन दोनों दुर्गा पूजा की चहल-पहल है दुर्गापूजा से पहले ही आसनसोल शहर में विभिन्न प्रांत के लोग आकर शहर में दुर्गा पूजा के कपड़े एवं अन्य सामग्री की खरीदारी करते हैं,

इसलिए बाजार में इन दोनों पैर रखने की जगह नहीं और जम के भीड़ है, लोग फुटपाथ पर या फिर दुकानों में आकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं इसी बीच देखा जा रहा है कि जो पहले का फुटपाथ था उससे भी कम होता जा रहा है अर्थात दुकान बड़ी होती जा रही है फुटपाथ की और आम जनता को चलने फिरने के लिए जगह कम हो जा रही है , अगर आप ध्यान से देखेंगे या आसनसोल के फुटपाथ पर चलेंगे शायद 2 से 3 फीट जगह ही कहीं-कहीं बची है चलने के लिए , इससे आम जनता को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ता है

Leave a Reply