ASANSOL

Breaking : Asansol में भाई पर बहन को गोली मारकर हत्या करने का आरोप

बंगाल मिरर, आसनसोल : Breaking : Asansol बहन को भाई ने मारी गोली। आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत बाजार संलग्न खटिकपाड़ा इलाके में फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी मच गई है। बताया जाता है कि किसी विवाद को लेकर भाई ने बहन को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डीसी सेंट्रल डॉक्टर कुलदीप एसएस एसीपी देवराज दास आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना घटी है मृतका का नाम कमल सोनकर ( 19 ) बताया जाता है। वहीं गोली मारनेवाले का नाम राहुल सोनकर बताया जाता है। कमल के सिर पर गोली मारी गई है।  घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है।

वहीं पार्षद उदय राय ने कहा कि आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने दो राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी ऐसा लग रहा था कि राहुल किसी और को भी ढूंढ रहा था लेकिन जब और कोई नहीं मिला तो उसने अपनी बहन की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया

Leave a Reply