Asansol : ज्योतिनगर में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत ज्योतिनगर इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक अपराधी मोटर एवं बाथरूम फिटिंग्स समेत हजारों की सामग्री चुरा ली। वहीं चोरी की वारदास पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोरी मो. हुसैन के घर में की गई है। उन्होंने बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा है। उसी दौरान गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति उनके घर में घुसा और घर से करीब 50 हजार रुपये के सामान चुराकर ले गया। पंप के अलावा ग्राइंडिंग मशीन और बाथरूम में लगे फिटिंग्स इसमें शामिल है।
यह घटना उनके पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें चोर उनके घर में घुसता हुआ और उसके बाद सामना चुराकर बोरियों में भरकर ले जाता हुआ दिख रहा है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। लोगों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन इस तरह की चोरियां हो रही है। ठोस कार्रवाई न होने से इन अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन