ASANSOL

IAS S Ponnabalam ने लिया पश्चिम बर्दवान डीएम का दायित्व

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : IAS S Ponnabalam ने संभाला पश्चिम बर्दवान डीएम का दायित्व। सोमवार को पश्चिम बर्दवान के निवर्तमान डीएम आईएएस एस अरुण प्रसाद ने  पश्चिम बर्दवान के नये जिला शासक आईएएस एस पोन्नाबलम को  दायित्व सौंपा । वह इससे पहले दार्जिलिंग के डीएम थे। गौरतलब है कि एस अरुण प्रसाद को नदीया का डीएम बनाया गया है। वह 2021 के 27 अगस्त को पश्चिम बर्दवान के डीएम बने थे। वहीं पश्चिम बर्द्धमान के एडीएम हरिशंकर पाणिकर का भी तबादला किया गया है। उन्हें आईजी रजिस्ट्रेशन और कमिश्नर स्टाम्प रेवेन्यू का दायित्व दिया गया है। 

आज डीएम कार्यालय में नये जिला शासक के पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां अधिकारियों की उपस्थिति में नये डीएम ने पुराने डीएम से दायित्व लिया। इसके बाद उन्होंने सभी परिचय भी प्राप्त किया। 

Leave a Reply