ASANSOL

स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट  की शुरूआत

उद्घाटन मैच रहा हाई वोल्टेज वाला टॉस से हुआ फैसला

बंगाल मिरर, आसनसोल : मनोहर बहाल युवा संघ द्वारा स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट  की शुरूआत बुधवार से हुई। इसका उद्घाटन युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने किया। इस अ‌वसर पर युवा उद्योगपति रवि शर्मा ( गुड्डू ), देवाशीष मिश्रा, अभिषेक शर्मा, सन्नी शर्मा, सोदा, पोल्टू, मिलन, रामातनु, संजय दास शेखर उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

उद्घाटन मैच श्री मां पोलीफैब्स और कल्याणेश्वरी एकादश के बीच खेला गया। जो काफी रोमांचक और हाई वोल्टेज वाला मुकाबला रहा। टाई ब्रेकर में भी फैसला नहीं होने पर टॉस से फैसला किया गया। कल्याणेश्वरी एकादश ने टास में जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता के दो ग्रुप में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जायेगा।

Leave a Reply